अमेरिका को बता यूक्रेन पर बड़ी स्ट्राइक! पुतिन का राष्ट्र के नाम संदेश में खुला ऐलान

Russia fired allistic missile at Ukraine: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर बड़ा हमला करने की पुष्टि की है. पुतिन ने कहा, रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी देशों की मिसाइलों से हमला करने के बाद हाइपरसोनिक इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

Russia fired allistic missile at Ukraine: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर बड़ा हमला करने की पुष्टि की है. पुतिन ने कहा, रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी देशों की मिसाइलों से हमला करने के बाद हाइपरसोनिक इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल दागकर जवाब दिया है. इस नए घटनाक्रम को लेकर पुतिन का कहना है कि यूक्रेन युद्ध अब धीरे धीरे वैश्विक स्वरूप लेता जा रहा है. दूसरी ओर ज़ेलेंस्की ने इस युद्ध की तीव्रता बढ़ने और दशा बदलने को लेकर वैश्विक जगत से रूसी हमलों की विश्वव्यापी निंदा की अपील की है.

रूस ने दी अमेरिका को खबर

अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि रूस ने उन्हें समय से पहले ही जानकारी दे दी थी. यूक्रेन ने इस हफ्ते रूस पर पश्चिमी घातक हथियारों से हमला किया. जिससे बौखलाए पुतिन ने अपनी फौज को इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल से पलटवार का इशारा कर दिया. गौरतलब है कि अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बाईडेन ने जाते-जाते यूक्रेन को उसके एडवांस हथियारों से रूस पर हमला करने की मंजूरी दी थी. ब्रिटेन ने भी यूक्रेन की हौसलाअफजाई की तो जेलेंस्की ने भी हथियार दाग दिया. इसके बाद रूस-यूक्रेन युद्ध के और भयानक होने की आशंका जताई जा रही है.

इंतकाम देखेगी दुनिया: पुतिन

रूस ने गुरुवार को यूक्रेनी शहर डीनिप्रो पर एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी. जिससे 33 महीने पुराना युद्ध की तीव्रता बढ़ गई. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्र के नाम संबोधन में देशवासियों को अपने फैसले की जानकारी देते हुए कहा, 'मॉस्को ने एक नई मध्यम दूरी की हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल "रोशनिक" (हेज़ेल) से यूक्रेन के मिलिट्री बेस पर हमला किया. हमारी शक्तिशाली फौज दुश्मन की हर गुस्ताखी का जवाब दे रही है. अगर उसने पश्चिमी देशों के हथियारों का इस्तेमाल किया तो ये रुस के खिलाफ युद्ध का खुला ऐलान माना जाएगा. हमारे हमले रुकने वाले नहीं हैं. हम आपकी सुरक्षा और अन्य हितों का ध्यान रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

Statement by the President of the Russian Federation Vladimir Putin

Watch herein in full (dubbed in English) pic.twitter.com/mF5SCJdlq1

— MFA Russia (@mfa_russia) November 21, 2024

पुतिन ने रात 8 बजे के बाद सरकारी टीवी चैनल पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, 'यूक्रेन ने पश्चिमी देशों के उकसावे के चक्कर में क्षेत्रीय संघर्ष को विश्व युद्ध के लेवल तक पहुंचा दिया है. वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा, 'हम मानते हैं कि नई मिसाइल का उपयोग युद्ध के लेवल को बढ़ाएगा.

पुतिन के प्रचंड वार के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में बैठे सेनाध्यक्ष ने खुद मोर्चा संभाला. यूक्रेनी सरकार के प्रवक्ता ने कहा, 'रूस ने एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दागी. जो लंबी दूरी का परमाणु हमला करने में सक्षम है. 33 महीने से चल रही जंग में रूस ने पहले कभी भी ऐसी मिसाइल का इस्तेमाल नहीं किया था'.

रूसी मिसाइल की ताकत

रूस ने जो मिसाइल दागी उसके बारे में अमेरिका ने कहा, रूस ने गुडविल जेस्चर में हमें इसके बारे में पहले ही बता दिया था. नाटो का कहना है कि पुतिन का ये हथियार, इंटरमीडियट बैलेस्टिक मिसाइल थी. जिसकी रेंज 5500 किमी थी. इसकी स्पीड चेस करना आसान नहीं है.

क्या छिड़ जाएगा विश्व युद्ध?

जंग के मोर्चे में बीते कुछ दिनों से तनाव काफी बढ़ गया है. मॉस्को की चेतावनी के बावजूद यूक्रेन ने बाइडेन की शय पर उन अमेरिकी और ब्रिटिश मिसाइलों से हमला किया. जिनका इस्तेमाल उसने पहले कभी नहीं किया था. वीकेंड नजदीक है. अगर रूसी ठिकानों पर यूक्रेन ने दोबारा वैसा हमला दोहराया यानी अमेरिकी और ब्रिटिश मिसाइलें दागी तो लोगों को डर है कि अगर पुतिन ने एटम बम का बटन दबा दिया तो विश्व युद्ध छिड़ सकता है.

ज़ेलेंस्की ने पुतिन के राष्ट्र के नाम संबोधन खत्म होने के बाद X पर लिखा- 'रूस ने कबूल किया है कि उसने नए हथियार का इस्तेमाल किया. रूसी धरती पर उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती के बाद इस तरह हम पर दूसरी बार दबाव डाला गया. ज़ेलेंस्की ने कहा, गुरुवार का हमला इस बात का जीता जागता सबूत है कि रूस को शांति में कोई दिलचस्पी नहीं है. अब हमारी मदद के लिए दुनिया को जवाब देना चाहिए. अभी, दुनिया की ओर से कोई कड़ी प्रतिक्रिया नहीं आई है. इससे हमें ऐसा लगता है कि दुनिया के देशों को रूस के हमले स्वीकार्य हैं'. यूक्रेन की एयरफोर्स ने कहा रूसी मिसाइल ने मध्य-पूर्वी यूक्रेन में डीनिप्रो को निशाना बनाया. इसे 700 किमी (435 मील) से अधिक दूर स्थिति रूस के अस्त्रखान से दागा गया.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bihar Politics: उधर झारखंड में रिजल्ट का इंतजार, इधर बिहार BJP में हलचल; गिरिराज के घर पहुंचे नेता

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार भाजपा कोर ग्रुप ने निर्धारित समय सीमा में सक्रिय सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर चिंता जताई है। वहीं, बूथ से लेकर शक्ति केंद्र, मंडल एवं जिला अध्यक्षों का मनोनयन सर्वसम्मति से कराने पर कोर ग्रुप की मुहर लग गई है।<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now